ग्लोबल बाजार में आज दबाव देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजार फिसले है। कल अमेरिका में भारी गिरावट रही। डाओ जोंस 450 प्वाइंट गिरा है। नैस्डैक में सबसे ज्यादा करीब पौने 3 परसेंट की गिरावट आई है। इस बीच मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप टैरिफ से थोड़ी राहत मिली। तीनों देशों के पुराने समझौते के तहत आने वाले सामान पर 2 अप्रैल तक टैरिफ नहीं देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फैसला किया।