Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में भारी गिरावट, क्रूड में दबाव

एशियाई बाजारों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई 696.50 अंक यानी 1.88फीसदी की गिरावट के साथ 37,008.43 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 9:35 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में भारी गिरावट, क्रूड में दबाव
कल अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए । अपने हाई से 10% गिर चुका है। नैस्डेक अपने हाई से 10% गिर चुका है । वॉल स्ट्रीट के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99% गिरकर 42,579.08 पर आ गया

ग्लोबल बाजार में आज दबाव देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजार फिसले है। कल अमेरिका में भारी गिरावट रही। डाओ जोंस 450 प्वाइंट गिरा है। नैस्डैक में सबसे ज्यादा करीब पौने 3 परसेंट की गिरावट आई है। इस बीच मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप टैरिफ से थोड़ी राहत मिली। तीनों देशों के पुराने समझौते के तहत आने वाले सामान पर 2 अप्रैल तक टैरिफ नहीं देना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फैसला किया।

अमेरिकी बाजारों का हाल

कल अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए । अपने हाई से 10% गिर चुका है। नैस्डेक अपने हाई से 10% गिर चुका है । वॉल स्ट्रीट के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 427.51 अंक या 0.99% गिरकर 42,579.08 पर आ गया, एसएंडपी 500 104.11 अंक या 1.78% गिरकर 5,738.52 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 483.48 अंक या 2.61% गिरकर 18,069.26 पर आ गया। कमजोर नतीजों के अनुमान से HPE का शेयर 19% गिरा है। HPE 2500 कर्मचारियों की छंटनी की तैयार कर रहा है। ब्रॉडकॉम का शेयर अच्छे Q2 गाइडेंस के बाद 16% चढ़ा।

US में बढ़ी बेरोजगारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें