Get App

Global Market:गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, US बॉन्ड यील्ड में तेजी

गिफ्ट NIFTY 11.42 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 19,991.08 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.14 फीसदी चढ़कर 23,308.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 9:27 AM
Global Market:गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, US बॉन्ड यील्ड में तेजी
चीनी कंपनियों ने अंतरिम डिविडेंड दिया है। 2024 में कुल $118 बिलियन का अंतरिम डिविडेंड दिया। Q1 में $12.9 बिलियन का अंतरिम डिविडेंड दिया।

गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में डेढ़ परसेंट तक की तेज गिरावट रही थी। बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए । टेक शेयरों में दबाव से नैस्डेक गिरकर बंद हुआ। नेस्ला, NVIDIA में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। 6 दिनों की तेजी के बाद डाओ जोन्स 300 अंक गिरा।

US बॉन्ड यील्ड में तेजी

10 सालों की यील्ड 8 महीनों की ऊंचाई पर पहुंची है। 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 4.62% तक पहुंची। इस बीच डॉलर इंडेक्स 108 के स्तर के ऊपर कायम है।

2025 के मौके और चुनौतियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें