Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दबाव, आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी

Global Market: गिफ्ट NIFTY 43.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 41,830.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार1.16 फीसदी गिरकर 23,952.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:17 AM
Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, एशियाई बाजारों में दबाव, आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी
गिफ्ट NIFTY 43.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 41,830.00 के आसपास दिख रहा है।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । एशिया में कमजोरी है। शुक्रवार को अमेरिकी INDICES में भी दबाव दिखा था। आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रहेगी।

US मार्केट अपडेट

टेक शेयरों में दबाव से नैस्डैक 250 अंक फिसला। डाओ जोंस में हल्की गिरावट रही जबकि अगस्त में सभी तीनों इंडेक्स में बढ़ोतरी रही। S&P500 इंडेक्स में लगातार चौथे महीने में बढ़ोतरी रही।

ट्रंप टैरिफ को बड़ा झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें