Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 50 अंकों की तेजी, निक्केई में दबाव, इजरायल हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म

Global Market: गिफ्ट NIFTY 51.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 38,165.85 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 22,613.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 8:30 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 50 अंकों की तेजी, निक्केई में दबाव, इजरायल हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म
S&P 500 ने लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। इस साल S&P 500 ने 52 वां रिकॉर्ड हाई बनाया है।

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है । FIIs की दूसरे दिन भी कैश में खरीदारी हो रही है। उधर अमेरिका में लगातार सातवें दिन S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। साथ ही डाओ और नैस्डैक में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बता दें कि टेस्ला को छोड़कर अन्य बड़ी टेक कंपनियों में तेजी देखने को मिली। लंबे वीकेंड छुट्टी से पहले ट्रेडिंग वॉल्यूम में कमी रही।

मिडिल ईस्ट में सीजफायर

इज़राइल-हिज़बुल्लाह के बीच 60 दिन के संघर्ष विराम समझौता हुआ है। जो बाइडेन ने कहा कि US और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक डील की तैयारी है। इजरायली कैबिनेट ने संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने प्रस्ताव इसके खिलाफ मतदान किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि वह लेबनान के साथ युद्ध विराम समझौते को लागू करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अगर हिज्बुल्लाह की ओर से किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देंगे।

2025 के लिए S&P 500 का लक्ष्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें