Global Market: अगस्त वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर अमेरिका में कल लगातार चौथे दिन तेजी रही । अमेरिकी बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। सितंबर में दरें बढ़ने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई है। इस बीच S&P500 इंडेक्स भी लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिका की 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 0.22% गिरी है जबकि अमेरिका Q2 GDP अनुमान 2.1% पर है। अगस्त में निजी कंपनियों ने 17.7 लाख लोगों को नौकरी दी। आज आमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े आएंगे।