Get App

Global market : ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, एशिया में तेजी, कल बढ़त के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार

Global market : एसएंडपी 500 इंडेक्स 59.41 अंक या 1.08 फीसकी बढ़कर 5,564.41 अंक पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 280.63 अंक या 1.58 फीसदी बढ़कर 18,007.57 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 127.91 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 40,415.44 पर पहुंच गया। आईटी सूचकांक में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2024 पर 7:49 AM
Global market : ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, एशिया में तेजी, कल बढ़त के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रविवार को नवंबर के चुनाव के लिए अपनी नाम वापसी की घोषणा की और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया। इसका असर भी बाजार पर दिखा है

BUDGET DAY  को ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एशिया भी मजबूत चाल के साथ कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार एक महीने में सबसे अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा था। अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई थी। Goldman Sachs ने कहा है कि सेल 2000 में तेजी की उम्मीद है। अमेरिका में चढ़ने वाले टेक शेयर की बात करें तो कल टेस्ला में 5.15 फीसदी, NVIDIA में 4.76 फीसदी, मेटा में 2.33 फीसदी, अल्फाबेट में 2.26 फीसदी और माइक्रोसॉफ्ट में 1.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की बात करें तो 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.47 फीसदी, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी, 5 साल की बॉन्ड यील्ड 4.17 फीसदी और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.51 फीसदी पर दिख रही है।

एसएंडपी 500 इंडेक्स 59.41 अंक या 1.08 फीसकी बढ़कर 5,564.41 अंक पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 280.63 अंक या 1.58 फीसदी बढ़कर 18,007.57 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 127.91 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 40,415.44 पर पहुंच गया। आईटी सूचकांक में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ये तेजी वाले सेक्टोरल इंडेक्सों में सबसे ऊपर रहा। कल इसमें चार दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें