BUDGET DAY को ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एशिया भी मजबूत चाल के साथ कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार एक महीने में सबसे अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा था। अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई थी। Goldman Sachs ने कहा है कि सेल 2000 में तेजी की उम्मीद है। अमेरिका में चढ़ने वाले टेक शेयर की बात करें तो कल टेस्ला में 5.15 फीसदी, NVIDIA में 4.76 फीसदी, मेटा में 2.33 फीसदी, अल्फाबेट में 2.26 फीसदी और माइक्रोसॉफ्ट में 1.33 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।