कल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे है। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट नीचे फिसला है। एशिया भी मिला जुला कारोबार हो रहा है। इधर कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद बाजार रेट कट की उम्मीद में है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पौने परसेंट तक तेज होकर बंद हुआ।