Global Market : गिफ्ट निफ्टी बिल्कुल फ्लैट नजर आ रहे है। अमेरिकी बाजार कल तेजी के साथ बंद हुए थे। एशिया से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे है, लेकिन कल FIIs के नेट शॉर्ट डेढ़ लाख कॉन्ट्रैक्ट के करीब पहुंचे। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए । S&P500 इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। डाओ 230 अंक चढ़कर बंद हुआ। डाओ रिकॉर्ड हाई से 600 अंक दूर रहा। नैस्डेक रिकॉर्ड हाई से 100 अंक दूर रहा। TSMC अच्छे नतीजों से चढ़कर बंद हुआ।