शुक्रवर को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। S&P-500 इंडेक्स ऑलटाइम हाई लगाते हुए बंद हुआ। बाजार नें उम्मीद के अनुरूप ही रहे महंगाई के आंकड़ों को पचा लिया। हालांकि कंज्यूमर प्राइस में करीब 4 दशकों की सबसे बड़ी वार्षिक बढ़त देखने को मिली। टेक शेयरों में जोरदार तेजी के दम पर कल के कारोबार में तीनों बड़े अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं।