Global Market : US कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड से ट्रंप सरकार को बड़ा झटका लगा है। दो अप्रैल को लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ पर US कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ने रोक लगा दी है। अदालत ने इसे अवैध बताया है। फैसले के खिलाफ ट्रंप प्रशासन ने फेडरल कोर्ट में अपील की है। इस अपील में कहा गया है कि टैरिफ आर्थिक आपातकाल से निपटने का फैसला है। कोर्ट के इस फैसल के चलते ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत आए हैं। ट्रंप के खिलाफ कोर्ट के फैसले और NVIDIA के उम्मीद से बेहतर नतीजों से ग्लोबल बाजार जोश में आ गए हैं। डाओ फ्यूचर्स में करीब 500 प्वाइंट का उछाल आया है। एशियाई बाजारों में भी जोरदार तेजी है। गिफ्ट निफ्टी में भी 40 अंक की हल्की बढ़त है।