कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ। अप्रैल के बाद डाओ जोन्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। US के अनुमान से कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। लगातार 9वें दिन एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो में दबाव देखने को मिला। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 234.44 अंक या 0.53 फीसदी गिरकर 43,914.12 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 32.94 अंक या 0.54 फीसदी गिरकर 6,051.25 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 132.05 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 19,902.84 पर बंद हुआ। AI रेवेन्यू में 220 फीसदी की बढ़त के कारण ब्रॉडकॉम के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कमजोर परिणामों के बाद एडोब के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसमें दो वर्षों में सबसे अधिक गिरावट आई ।