Get App

Global market : ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, डाओ जोन्स में लगातार छठे दिन गिरावट, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ। अप्रैल के बाद डाओ जोन्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। US के अनुमान से कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। लगातार 9वें दिन एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो में दबाव देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:28 AM
Global market : ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, डाओ जोन्स में लगातार छठे दिन गिरावट, एशियाई बाजारों में भी कमजोरी
चीन की सेंट्रल इकोनॉमिक वर्क कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई है। इसमें 2025 में पब्लिक बॉरोइंग और स्पेंडिंग बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पॉलिसी में खपत बढ़ाने पर सरकार का जोर है

Global market : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत नहीं नजर आ रहे हैं। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। आज गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। इधर अमेरिका में होलसेल महंगाई अनुमान से ज्यादा निकलने से बाजारों में मुनाफावसूली दिखी।

गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाओ जोन्स लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ। अप्रैल के बाद डाओ जोन्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। US के अनुमान से कमजोर आंकड़ों ने दबाव बनाया है। लगातार 9वें दिन एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो में दबाव देखने को मिला। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 234.44 अंक या 0.53 फीसदी गिरकर 43,914.12 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 32.94 अंक या 0.54 फीसदी गिरकर 6,051.25 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 132.05 अंक या 0.66 फीसदी गिरकर 19,902.84 पर बंद हुआ। AI रेवेन्यू में 220 फीसदी की बढ़त के कारण ब्रॉडकॉम के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कमजोर परिणामों के बाद एडोब के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसमें दो वर्षों में सबसे अधिक गिरावट आई ।

अमेरिकी प्रोड्युसर प्राइस डेटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें