Global PET IPO Listing: बोतल तैयार करने वाली मशीन बनाने वाली कंपनी ग्लोबल पीईटी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 49 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज इसके शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 52 रुपये के भाव पर खुले यानी कि 6 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी और यह फटाक से 54.60 रुपये (Global PET Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और आईपीओ निवेशक 11 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए। हालांकि दिन के आखिरी तक मुनाफावसूली के चलते यह फिसलकर 53 रुपये पर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक अब 8 फीसदी मुनाफे में ही हैं।