Global Markets: ग्लोबल मार्केट से मंगल संकेत मिल रहे है। एशिया में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। US FUTURES का भी जोश हाई पर है। कल अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी दिखी थी। Bank of America के अनुमान से अच्छे नतीजे और ब्रिटेन में टैक्स प्रस्ताव वापस लिए जाने से US मार्केट झूमे है।