ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशियाई बाजार 2 परसेंट तक ऊपर चढ़ा है। गिफ्ट निफ्टी भी 70 प्वाइंट मजबूत है। डाओ फ्यूचर्स से भी सपोर्ट मिल रहा है। हलांकि अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड ऊंचाई से हल्की मुनाफावसूली दिखी। अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले है। यूटिलिटीज और टेक शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है। कल चीनी कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा। बाजार को चीन से और बड़े राहत पैकेज की उम्मीद है।
