Liquor Stocks: जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries) और सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज 11 जून को 17% तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट्स और एलाइड ब्लेंडर्स जैसी इसकी दूसरी राइवल शराब कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। शराब कंपनियों के शेयरों में यह हलचल महाराष्ट्र सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले के बाद मची है। महाराष्ट्र सरकार ने भारत में बनने वाली विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया।
