Get App

Liquor Stocks: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, फिर भी 17% तक उछले इन शराब कंपनियों के शेयर, जानें कारण

जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries) और सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज 11 जून को 17% तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट्स और एलाइड ब्लेंडर्स जैसी इसकी दूसरी राइवल शराब कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। शराब कंपनियों के शेयरों में यह हलचल महाराष्ट्र सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले के बाद मची है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:17 AM
Liquor Stocks: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, फिर भी 17% तक उछले इन शराब कंपनियों के शेयर, जानें कारण
Liquor Stocks: महाराष्ट्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर को उत्पादन लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया है

Liquor Stocks: जीएम ब्रुअरीज (GM Breweries) और सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज 11 जून को 17% तक की तूफानी तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर यूनाइटेड स्पिरिट्स और एलाइड ब्लेंडर्स जैसी इसकी दूसरी राइवल शराब कंपनियों के शेयरों में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई। शराब कंपनियों के शेयरों में यह हलचल महाराष्ट्र सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले के बाद मची है। महाराष्ट्र सरकार ने भारत में बनने वाली विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया।

महाराष्ट्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी स्ट्रक्चर को उत्पादन लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया है। इसके चलते देशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 180 रुपये प्रति प्रूफ लीटर से बढ़ाकर 205 रुपये प्रति प्रूफ लीटर कर दी गई है।

इस बदलाव का असर सभी कैटेगरी की शराब की कीमतों पर पड़ेगा। फिलहाल 180 मिलीलीटर की देशी शराब के बोतल की कीमत 80 रुपये है, जबकि महाराष्ट्र में बनने वाली शराब की कीमत 148 रुपये और IMFL व प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स की कीमत 205 रुपये से 360 रुपये के रेंज में हैं।

GM ब्रुअरीज के शेयरों में उछाल क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें