Get App

GMR Airports share price : स्टॉक ने हिट किया नया लाइफ टाइम हाई, ब्रोकरेज से जानिए क्या अभी और बाकी है दम

GMR Airports share price : ब्रोकरेज का कहना है कि GMR एयरपोर्ट्स से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। देश में ट्रैवेलिंग की डिमांड बढ़ रही है। नॉन-एअरो और रियल एस्टेट के मौके भी बढ़ रहे हैं। कानूनी मोर्चे पर भी फैसले कंपनी के पक्ष में आए हैं। GMR एयरपोर्ट्स का वैल्युएशन आकर्षक है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 3:46 PM
GMR Airports share price : स्टॉक ने हिट किया नया लाइफ टाइम हाई, ब्रोकरेज से जानिए क्या अभी और बाकी है दम
GMR Airports outlook : कई ब्रोकरेज ने GMR एयरपोर्ट्स के लक्ष्य बढ़ाए हैं। पाकिस्तान का एयरस्पेस दोबारा खुल गया है। इससे कंपनी को फायदा होगा

GMR Airports share price : GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंट्राडे में शेयर 110 रुपये के पार भी निकल गया। दरअसल BOFA SECURITIES ने GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के चलते इस शेयर में आज जोरदार तेजी आई। GMR एयरपोर्ट्स पर BofA Securities ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की। स्टॉक के लिए उसने 128 रुपए का टारगेट दिया है।

ब्रोकरेज का कहना है कि GMR एयरपोर्ट्स से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। देश में ट्रैवेलिंग की डिमांड बढ़ रही है। नॉन-एअरो और रियल एस्टेट के मौके भी बढ़ रहे हैं। कानूनी मोर्चे पर भी फैसले कंपनी के पक्ष में आए हैं। GMR एयरपोर्ट्स का वैल्युएशन आकर्षक है। स्टॉक 15 गुना एडजस्टेड EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा ै जो इसके वैल्युएशन को आकर्षक बनाता है।

GMR एयरपोर्ट्स : पॉजिटिव फैक्टर्स

कई ब्रोकरेज ने GMR एयरपोर्ट्स के लक्ष्य बढ़ाए हैं। पाकिस्तान का एयरस्पेस दोबारा खुल गया है। इससे कंपनी को फायदा होगा। कंपनी ने डिविडेंड देना शुरू किया है। नॉन एरो और रियल एस्टेट में भी कंपनी के लिए ग्रोथ के अच्छे मौके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें