GMR Airports share price : GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंट्राडे में शेयर 110 रुपये के पार भी निकल गया। दरअसल BOFA SECURITIES ने GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के चलते इस शेयर में आज जोरदार तेजी आई। GMR एयरपोर्ट्स पर BofA Securities ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की। स्टॉक के लिए उसने 128 रुपए का टारगेट दिया है।
