सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में कारोबार करते नजर आये। सेंसेक्स करीब 324 अंक ऊपर और निफ्टी करीब 114 अंक नीचे दिखाई दिया। मिडकैप में बालाजा टेलीफिल्म्स, कोहिनूर फूड्स, श्री रामा न्यूजप्रिंट, चंबर फर्टिलाइजर्स, जीएचसीएल के शेयर हरे निशान में नजर आये। निफ्टी में विप्रो, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, यूपीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, आईरसीटीसी के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-