Godrej Consumer Products Stock Price: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर में आगे 22 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 18 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं जेफरीज ने भी 'बाय' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1425 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ज्यादा है।