Get App

Godrej Consumer Products के शेयर में 22% तक चढ़ने का दम! दो ब्रोकरेज से मिली Buy रेटिंग

Godrej Consumer Products Share Price: अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा घटकर 452.45 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 7:16 PM
Godrej Consumer Products के शेयर में 22% तक चढ़ने का दम! दो ब्रोकरेज से मिली Buy रेटिंग
Godrej Consumer Products का शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को BSE पर लगभग 3 प्रतिशत गिरकर 1185.60 रुपये पर बंद हुआ।

Godrej Consumer Products Stock Price: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर में आगे 22 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 18 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं जेफरीज ने भी 'बाय' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1425 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह मौजूदा भाव से 22 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि जेफरीज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए अर्निंग्स प्रति शेयर एस्टिमेट को 2-5% घटा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा घटकर 452.45 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 450.69 करोड़ रुपये था।

Godrej Consumer Products का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 3661.86 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जून 2024 तिमाही में यह 3331.58 करोड़ रुपये था। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। EBITDA सालाना आधार पर 4 प्रतिशत कम रहा।

किस सेगमेंट में कितनी ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें