Get App

गोदरेज कंज्यूमर्स, इंडिगो और हिंडाल्को पर ब्रोकरेज फर्मों से जानिये कमाई की रणनीति

CREDIT SUISSE ने INDIGO पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 10:41 AM
गोदरेज कंज्यूमर्स, इंडिगो और हिंडाल्को पर ब्रोकरेज फर्मों से जानिये कमाई की रणनीति
GS ने GODREJ CONSUMERS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

GS की GODREJ CONSUMERS पर राय

GS ने GODREJ CONSUMERS पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। होम केयर ग्रोथ में सुधार देखने को मिला है। इंडोनेशियाई कारोबार में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। कंपनी टर्नअराउंड की प्रबल दावेदार है। कंपनी के अफ्रीकी कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आई है।

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ज्युबिलेंट फूड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अन्य स्टॉक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें