टाटा, बिड़ला, बजाज और अदाणी जैसे कारोबारी घरानों का नाम तो आपने सुना ही होगा। सालों से इन कारोबारी घरानों की कंपनियां अपने निवेशकों को मजबूत और दमदार रिटर्न देते आ रही हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से दलाल स्ट्रीट पर एक दूसरे कारोबारी घराने के शेयर निवेशकों के फेवरेट बने हुए हैं। पिछले एक महीने में ही ये शेयर 60 फीसदी तक चढ़ चुके हैं। ये कारोबारी घराना है गोयनका परिवार (Goenka Family) का, जिसमें 2 बिजनेस ग्रुप है। इस आर्टिकल में हम इन्हीं दोनों बिजनेस ग्रुप के स्टॉक्स की बात करेंगे और जानेंगे कि आखिर क्यों पिछले कुछ समय से इन स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है।