Get App

Gold price: सुनहरे शिखर पर पहुंचा सोना, जानिए कब तक है इसके 1 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद

Gold price: IBJA के प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी का कहना है कि सोने के भाव में 50-100 डॉलर की बढ़त कोई बड़ी बात नहीं है। किसी भी भाव में लोग सोना खरीदने को तैयार हैं। निवेशक गोल्ड में हेजिंग कर रहे हैं। इससे इसके फिजिकल मार्केट पर काफी प्रभाव पड़ा है। इस समय मार्केट में साइडलाइन में रहना ज्यादा अच्छा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 6:24 PM
Gold price: सुनहरे शिखर पर पहुंचा सोना, जानिए कब तक है इसके 1 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद
अनमोल सिल्वर के CEO किशोर रूनवाल का कहना है कि सोने के दाम बढ़ने से चांदी में तेजी आई है। चांदी के दाम 120000 रुपए तक जा सकते हैं। सोने के भाव बढ़ने से चांदी के बाजार को सपोर्ट मिला है

Commodity market : सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज MCX पर सोना रिकॉर्ड 85500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकलता दिखा है। इस तेजी के क्या हैं कारण और जानकार कब तक सोने का भाव 1 लाख रुपए तक पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं, आइए इस पर बात करने के पहले सोने की ऊंची उड़ान पर डाल लेते हैं एक नजर। सोने के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए हैं। सोने का अप्रैल वायदा 85000 के पार निकल गया है। COMEX गोल्ड तो 2900 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। US में स्पॉट भाव 2900 डॉलर के करीब पहुंच गए हैं।

सोने में तेजी के कारण

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि डोनल्ड ट्रंप के बयान से सोने की कीमतों में तेजी आई है। उनकी कई देशों पर टैरिफ लगाने की योजना है। मंगलवार या बुधवार को इसका ऐलान हो सकता है। ट्रंप की रेसिप्रोकेटिंग टैरिफ लगाने की योजना है। स्टील और एल्युमिनियम पर तो आज से ही टैरिफ संभव। अब इंपोर्टर्स को 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। मौजूदा टैरिफ के अलावा ये 25 फीसदी टैरिफ देना होगा। सेंट्रल बैंकों की दरों में कटौती से भी सोने को सपोर्ट मिला है।

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इस पीली धातु की कीमतें 2900 डॉलर से ऊपर के स्तर पर कारोबार करती नजर आ रही हैं। सोने की कीमतों को ऊपर ले जाने वाला मुख्य कारक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हाल ही में दी गई टैरिफ की धमकी है। इससे सोने जैसे सुरक्षित-निवेश विकल्प की मांग बढ़ रही है। इसके अलावा,अमेरिका द्वारा अमेरिका में आयात होने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की संभावना है। यह नया कदम मौजूदा मेटल शुल्कों के अतिरिक्त है। अमेरिका-चीन ट्रेडवॉर की संभावना भी सोने की कीमतों को सपोर्ट दे रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें