भारत में निवेश करने वाले विदेशी फंडों को मार्च तिमाही में 10 से 22 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें गोल्डमैन सैक्स, कैमस इनवेस्टमेंट्स पीटीई, नालंदा, कैपिटल ग्रुप जैसे बड़े इनवेस्टर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 3 फीसदी की गिरावट आई। यह जानकारी प्राइमइनफोबेस डॉटकॉम के डेटा से मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी कई वजहें हैं। एक बड़ी वजह यह है कि विदेशी फंडों का ज्यादा इनवेस्टमेंट उन स्टॉक्स में था, जिनमें बड़ी गिरावट देखने को मिली।
