Get App

Goldman Sachs जैसे बड़े विदेशी फंडों को मार्च तिमाही में 10-20 फीसदी तक का नुकसान

भारत में निवेश करने वाले विदेशी फंडों में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर शामिल है। मार्च के अंत में इसका इंडिया में 2.33 लाख करोड़ रुपये का निवेश था। इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू में मार्च तिमाही में करीब 4.6 फीसदी तक गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2025 पर 4:06 PM
Goldman Sachs जैसे बड़े विदेशी फंडों को मार्च तिमाही में 10-20 फीसदी तक का नुकसान
कुछ विदेशी फंडों के इंडिया में निवेश की वैल्यू बढ़ी है।

भारत में निवेश करने वाले विदेशी फंडों को मार्च तिमाही में 10 से 22 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें गोल्डमैन सैक्स, कैमस इनवेस्टमेंट्स पीटीई, नालंदा, कैपिटल ग्रुप जैसे बड़े इनवेस्टर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि इस दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 3 फीसदी की गिरावट आई। यह जानकारी प्राइमइनफोबेस डॉटकॉम के डेटा से मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी कई वजहें हैं। एक बड़ी वजह यह है कि विदेशी फंडों का ज्यादा इनवेस्टमेंट उन स्टॉक्स में था, जिनमें बड़ी गिरावट देखने को मिली।

गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर फंड को 5 फीसदी का लॉस

भारत में निवेश करने वाले विदेशी फंडों में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर शामिल है। मार्च के अंत में इसका इंडिया में 2.33 लाख करोड़ रुपये का निवेश था। इस फंड के पोर्टफोलियो की वैल्यू में मार्च तिमाही में करीब 4.6 फीसदी तक गिरावट आई है। गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने इंडिया में करीब 70 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। इनमें HDFC Bank, Reliance Industries, ICICI Bank, Bajaj Finance, Bharti Airtel, L&T जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Norges Bank को 5 फीसदी से ज्यादा नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें