ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने रिटेल सेक्टर की लीडिंग कंपनी डीमार्ट की मूल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रति अपनी निराशा दोहराई है। ब्रोकरेज का कहना कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते आगे कंपनी पर दबाव देखने के मिल सकता है। ब्रोकरेज ने डीमार्ट पर अपना टारगेट 4,000 रुपये से घटाकर 3,425 रुपये प्रति शेयर कर दिया,जो 10 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।