बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए आनंद राठी ग्रुप के को-फाउंडर और वाइस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी मजबूती देखने को मिल रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती से बाजार में तेजी बनी हुई है और यह आगे भी लंबी अवधि में बनी रहेगी। वित्त 2024 में भी GDP ग्रोथ 6.2 फीसदी से 6.5 फीसदी संभव है। इमर्जिंग मार्केट में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ अच्छी मानी जा रही है। आनेवाले समय में भारतीय बाजार में एफआईआई और एफडीआई का फ्लो बना रहेगा। जिसके चलते लंबे समय में भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि रुलर डिमांड तेजी देखने को मिली है और यह आगे भी जारी रहेगी । ब्याज दरों में कटौतीत में अभी वक्त लगेगा।