Get App

बैंकिंग और NBFC शेयरों के लिए चारों तरफ से आ रही अच्छी खबरें, SBI में होगी बंपर कमाई - पराग ठक्कर

पराग ने बताया कि उन्होंने एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक में एक्सपोजर बढाया गया है। इसके अलावा एनबीएफसी कंपनियों में आवास फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर भी पराग का नजरिया बुलिश है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:50 PM
बैंकिंग और NBFC शेयरों के लिए चारों तरफ से आ रही अच्छी खबरें, SBI में होगी बंपर कमाई - पराग ठक्कर
पराग का कहना है कि बैंकों के लिए चारों तरफ से सभी चीजें अच्छी हो रही हैं। साथ ही इनका वैल्यूएशन भी अच्छा है। ऐसे में बैंकिग शेयरों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं

बजट के बाद बाजार की आगे की दशा और दिशा से जुड़ी संभावनों पर करते हुए फोर्ट कैपिटल ( Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि कल 6 फरवरी को अगर आरबीआई दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करता है और इसके साथ ही अगर लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय किए जाते हैं तो बैंकिंग सिस्टम को फायदा होगा। ऐसे में बैंकिग शेयरों में आगे अच्छी कमाई की उम्मीद है।

उन्होनें इस बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि इन बातों को ध्यान में रखते हए उनकी तरफ से एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और फेडरल बैंक में एक्सपोजर बढाया गया है। इसके अलावा एनबीएफसी कंपनियों में आवास फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर भी पराग का नजरिया बुलिश है।

पराग ने अपनी बात को एसबीआई के उदाहरण के जरिए समझाते हुए कहा कि एसबीआई के 770-80 रुपए के भाव में तो 225-50 रुपए सिर्फ सब्सिडिरी वैल्यू है। ऐसे में एसबीआई के लिए आपको सिर्फ 550 रुपए प्रति शेयर देना है। बैंक का कुल मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए है तो आपको सिर्फ 5 लाख करोड़ रुपए में भारत का सबसे बड़ा बैंक मिल रहा है जिसका सबसे बेस्ट डिपॉजिट फ्रेंचाइज और कॉस्ट ऑफ फंड सबसे कम है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसका सीडी रेशियो सिर्फ 70 फीसदी पर ही है। ऐसे में इस बैंक के लिए 14-16 फीसदी लोनबुक ग्रोथ की संभावना बनती है। अगर बैंक के चेयरमैन के स्टेटमेंट के मुताबिक डिपॉजिट ग्रोथ 10 फीसदी पर भी रही तो यह अच्छा रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें