बजट के बाद बाजार की आगे की दशा और दिशा से जुड़ी संभावनों पर करते हुए फोर्ट कैपिटल ( Fort Capital) के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि कल 6 फरवरी को अगर आरबीआई दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करता है और इसके साथ ही अगर लिक्विडिटी बढ़ाने के उपाय किए जाते हैं तो बैंकिंग सिस्टम को फायदा होगा। ऐसे में बैंकिग शेयरों में आगे अच्छी कमाई की उम्मीद है।