मार्च सीरीज की बेहद कमजोर शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 275 अंक फिसलकर, 22300 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी भी नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली है। दोनों इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। IT शेयरों का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है। आईटी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा फिसला है। 200 DMA तोड़ने के 4 दिन के अंदर इसने 3 हजार अंक गंवाए हैं। WIPRO, TECH MAHINDRA और PERSISTENT में 5 फीसदी तक की गिरावट आई है। मेटल और ऑटो शेयरों का भी बुरा हाल है। ऐसे में बाजार का टेक्नो-फंडा विश्लेषण करते हुए JM Financial Services के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता का ने कहा कि इस कमजोर माहौल में अब हमें बैंक, एनबीएफसी और दूसरे फाइनेंशियल शेयरों पर ओवरवेट होने की जरूरत है। इन शेयरों के वैल्यूएशन बहुत अच्छे हैं।
