दिवाली पर्व के पहले 21 अक्टूबर को खत्म हुए पूरे हफ्ते में बाजार का जोश हाई रहा। पॉजिटीव ग्लोबल संकेत, भारतीय कंपनियों के अच्छे नतीजों और एफआईआई की खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट किया। बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,387.18 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,307.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 390.6 अंक यानी 2.27 फीसदी की बढ़क के साथ 17576.3 के स्तर पर बंद हुआ।