Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। दरअसल, OPEC+ देशों का दिसंबर में भी उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। दिसंबर में उत्पादन 1.37 लाख BPD बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि 2026 के Q1 में उत्पादन में बढ़ोतरी OPEC+ रोकेगा। ओपेक प्लस का कहना है कि रूस पर लगे बैन का असर दिखने में वक्त लगेगा। बैन का बाजार पर असर का आकलन जल्दबाजी है।
