भारत सरकार करीब 6 पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSUs) में अपनी अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। इस हिस्सेदारी को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रूट के जरिए बेचा जाएगा। इन कंपनियों में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDL) और एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पूर्व में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) का नाम शामिल है। एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार 18 अक्टूबर को मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी।