इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में चीन के निवेश को लेकर सरकार लचीला रवैया अपनाने वाली है। सूत्रों के मुताबिक चीन की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में 60 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में उसे नदरंदाज करना संभव नहीं है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि चीन के निवेश पर सरकार लचीला रुख अपना रही है। सरकार ने डिक्सन को चीनी की कंपनी से JV करने को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक बाकी JV प्रस्तावों पर भी सरकार जल्दी ही फैसला लेगी। रेयर अर्थ के लिए IT मंत्रालय ने MEA से बातचीत की है। सूत्रों के मुताबिक सरकार को इसका हल जल्द निकलने की उम्मीद है।
