केंद्र सरकार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में अपनी 3.5 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। कंपनी ने बुधवार 22 मार्च को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है। बयान के मुताबिक सरकार अपनी अतिरिक्त हिस्सेदारी को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) मार्ग के जरिए बेचेगी। इस बिक्री की वैल्यू करीब 2,867 करोड़ रुपये होगा और सरकार ने इसके लिए 2,450 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम कीमत तय किया है। यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के मौजूदा बाजार भाव से करीब 6.6 प्रतिशत कम है।