वोडाफोन आइडिया हाल ही में अपना FPO लेकर आया था, जिसे लोगों के जरिए अच्छा रिस्पॉन्स हासिल हुआ। वहीं 10-11 रुपये में आए एफपीओ की लिस्टिंग भी शानदार हुई और 7.3% का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही FPO 11.8 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं अब वोडाफोन आइडिया को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। वोडाफोन आइडिया में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली है। जिसके अब संभावित खरीदार का नाम सामने आया है।