Get App

Vodafone Idea में दिखी ब्लॉक डील, GQG हो सकता है संभावित बायर

वोडाफोन आइडिया का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था 26 अप्रैल को वोडाफोन आइडिया का शेयर एनएसई पर 13.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ शेयर में 0.45 रुपये (3.24%) की गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 7:34 PM
Vodafone Idea में दिखी ब्लॉक डील, GQG हो सकता है संभावित बायर
वोडाफोन आइडिया में आज ब्लॉक ट्रेड देखने को मिला है।

वोडाफोन आइडिया हाल ही में अपना FPO लेकर आया था, जिसे लोगों के जरिए अच्छा रिस्पॉन्स हासिल हुआ। वहीं 10-11 रुपये में आए एफपीओ की लिस्टिंग भी शानदार हुई और 7.3% का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही FPO 11.8 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं अब वोडाफोन आइडिया को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। वोडाफोन आइडिया में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली है। जिसके अब संभावित खरीदार का नाम सामने आया है।

इसने खरीदी हिस्सेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैश्विक निवेश फर्म GQG ने एक बड़े ट्रेड के माध्यम से Vodafone Idea में और हिस्सेदारी जोड़ी है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार कम से कम लगभग 185 करोड़ शेयर या 2.8% इक्विटी का 102 समूहों में लेनदेन किया गया। सूत्र ने बताया कि शेयर 12.7 रुपये के भाव पर बेचे गए।

इसने बेची हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें