Get App

Pharma Stocks Rally: इन वजहों से फार्मा शेयरों की बढ़ी चमक, Granules और Cipla समेत इन स्टॉक्स में 5% तक आई तेजी

Pharma Stocks Rally: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई तो फार्मा कंपनियों के शेयर चमक उठे। टैरिफ पर रोक से इस बात की संभावना बढ़ी है कि अमेरिका में मंदी को लेकर चिंताएं कम हुई है। इन शेयरों को इस बात से भी सपोर्ट मिला है कि अहम टैरिफ लेवी की आंच फार्मा सेक्टर को नहीं झेलनी हो

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 12:17 PM
Pharma Stocks Rally: इन वजहों से फार्मा शेयरों की बढ़ी चमक, Granules और Cipla समेत इन स्टॉक्स में 5% तक आई तेजी
एक्सपर्ट के मुताबिक फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का खतरा सिर्फ बातचीत का एक तरीका है और भारतीय कंपनियां बाकी देशों की कंपनियों के मुकाबले बेहतर स्थिति में होंगी। (File Photo- Pexels)

Pharma Stocks Rally: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई तो फार्मा कंपनियों के शेयर चमक उठे। टैरिफ पर रोक से इस बात की संभावना बढ़ी है कि अमेरिका में मंदी को लेकर चिंताएं कम हुई है। इन शेयरों को इस बात से भी सपोर्ट मिला है कि अहम टैरिफ लेवी की आंच फार्मा सेक्टर को नहीं झेलनी होगी। फार्मा शेयरों में तेजी के चलते फार्मा सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स (Nifty Index) शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी उछल गया।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कुछ देश अमेरिका के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में 9 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों तक रोक लगा दिया। मनीकंट्रोल ने 10 अप्रैल को खुलासा किया था कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए भारत बातचीत कर रहा है और जल्द ही कोई सौदा हो सकता है। हालांकि फार्मा शेयरों के लिए कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है लेकिन टैरिफ पर रोक और भारत-अमेरिका कारोबारी वार्ता से इस सेक्टर के लिए पॉजिटिव माहौल बना है।

इसके चलते ग्रेन्यूल्स के शेयर करीब 5 फीसदी उछलकर ₹453 पर पहुंच गए। वहीं लौरस लैब्स और सिप्ला में 4-4 फीसदी तो सन फार्मा, अरबिंदो फार्मा और बॉयोकान में 3.7 फीसदी की तेजी आई। लुपिन और जाइडस लाइफ में करीब 3-3 फीसदी तो नाटको फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्लैंड फार्मा और टोरेंट फार्मा में 2-2 फीसदी की तेजी आई। मैनकाइंड फार्मा, एबॉट इंडिया, जाइडस लाइफसाइंसेज समेत अन्य स्टॉक्स एक फीसदी से अधिक उछल गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें