Pharma Stocks Rally: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाई तो फार्मा कंपनियों के शेयर चमक उठे। टैरिफ पर रोक से इस बात की संभावना बढ़ी है कि अमेरिका में मंदी को लेकर चिंताएं कम हुई है। इन शेयरों को इस बात से भी सपोर्ट मिला है कि अहम टैरिफ लेवी की आंच फार्मा सेक्टर को नहीं झेलनी होगी। फार्मा शेयरों में तेजी के चलते फार्मा सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स (Nifty Index) शुरुआती कारोबार में करीब 3 फीसदी उछल गया।