Get App

Greaves Cotton के शेयरों में बंपर खरीद, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट

Greaves Cotton Share Price: पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत चढ़ी है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ग्रीव्स कॉटन की मैटेरियल सब्सिडियरी Greaves Electric Mobility Limited अपना IPO लाना चाहती है

Ritika Singhअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 4:54 PM
Greaves Cotton के शेयरों में बंपर खरीद, 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट
Greaves Cotton का मार्केट कैप 6400 करोड़ रुपये है।

Greaves Cotton Stock Price: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में 27 दिसंबर को 20 प्रतिशत की तेजी आई और शेयर अपर सर्किट में बंद हुआ। बंपर खरीद के चलते शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट किया। ग्रीव्स कॉटन का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 236.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक उछला और 281.85 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।

पिछले एक साल में शेयर की कीमत लगभग 90 प्रतिशत चढ़ी है। 6 महीनों में पैसा 113 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 55.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Greaves Cotton की सब्सिडियरी GEML ला रही है IPO

ग्रीव्स कॉटन की मैटेरियल सब्सिडियरी Greaves Electric Mobility Limited (GEML) अपना IPO लाना चाहती है। 23 दिसंबर को ग्रीव्स कॉटन ने शेयर बाजारों को बताया कि GEML ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर Sebi के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। IPO में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही ऑफर फॉर सेल भी रहेगा, जिसमें ग्रीव्स कॉटन की ओर से 5.10 करोड़ इक्विटी शेयर और अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस DMCC की ओर से 13.84 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें