Greaves Cotton Stock Price: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में 27 दिसंबर को 20 प्रतिशत की तेजी आई और शेयर अपर सर्किट में बंद हुआ। बंपर खरीद के चलते शेयर ने 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट किया। ग्रीव्स कॉटन का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 236.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत तक उछला और 281.85 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
