घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली की आंधी ने अधिकतर डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों को भी तगड़ा झटका दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अधिकतर डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म के एक्टिव क्लाइंट बेस गिरे हैं। एनएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक सभी ब्रोकरेज फर्मों के एक्टिव क्लाइंट्स 5.02 करोड़ से 9.62 लाख गिरकर 4.92 करोड़ आ गए। खास बात ये है कि एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या में यह जो गिरावट आई है, उसमें से 80 फीसदी से अधिक तो सिर्फ ग्रो (Groww), जीरोधा ब्रोकिंग (Zerodha Broking), एंजेल वन (Angel One), और अपस्टॉक्स सिक्योरिटीज (Upstox Securities) से रहे।