Get App

9.62 लाख ने स्टॉक मार्केट को कहा अलविदा! 80% ने तो सिर्फ चार ब्रोकरेज फर्मों पर किया खाता बंद

पिछले साल अक्टूबर से विदेशी निवेशकों की बिकवाली, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और टैरिफ वार ने भारतीय मार्केट को बुरी तरह तोड़ दिए। स्टॉक मार्केट की गिरावट के चलते निवेशकों का रुझान भी पलटा और एक्टिव क्लाइंट बेस में गिरावट आई जिसका 80 फीसदी झटका तो सिर्फ ब्रोकरेज फर्मों को लगा। वहीं कुछ इस आंधी में भी नए यूजर्स जोड़ने में सफल रहे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 12:06 PM
9.62 लाख ने स्टॉक मार्केट को कहा अलविदा! 80% ने तो सिर्फ चार ब्रोकरेज फर्मों पर किया खाता बंद
एनएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक सभी ब्रोकरेज फर्मों के एक्टिव क्लाइंट्स 5.02 करोड़ से 9.62 लाख गिरकर 4.92 करोड़ आ गए। खास बात ये है कि एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या में यह जो गिरावट आई है, उसमें से 80 फीसदी से अधिक तो सिर्फ ग्रो (Groww), जीरोधा ब्रोकिंग (Zerodha Broking), एंजेल वन (Angel One), और अपस्टॉक्स सिक्योरिटीज (Upstox Securities) से रहे।

घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली की आंधी ने अधिकतर डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों को भी तगड़ा झटका दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अधिकतर डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म के एक्टिव क्लाइंट बेस गिरे हैं। एनएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक सभी ब्रोकरेज फर्मों के एक्टिव क्लाइंट्स 5.02 करोड़ से 9.62 लाख गिरकर 4.92 करोड़ आ गए। खास बात ये है कि एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या में यह जो गिरावट आई है, उसमें से 80 फीसदी से अधिक तो सिर्फ ग्रो (Groww), जीरोधा ब्रोकिंग (Zerodha Broking), एंजेल वन (Angel One), और अपस्टॉक्स सिक्योरिटीज (Upstox Securities) से रहे।

सबसे तगड़ा झटका सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म Groww को

देश के सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म ग्रो को मार्केट की गिरावट का सबसे बड़ा झटका लगा। इसके एक्टिव क्लाइंट बेस में 2.37 लाख की गिरावट आई है और बेस 1.32 करोड़ से गिरकर 1.29 करोड़ पर आ गया। ग्रो के बाद लंबे समय तक सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म रहे और अब दूसरे सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) को झटका लगा। इसका एक्टिव क्लाइंट बेस तिमाही आधार पर 81.2 लाख से 2.31 लाख गिरकर 78.89 लाख पर आ गया। एंजेल वन का एक्टिव क्लाइंट बेस 1.76 लाख गिरकर 77.54 लाख से 75.78 लाख पर आ गया। इसी प्रकार अपस्टॉक्स के भी एक्टिल क्लाइंट्स मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 1.39 लाख गिरकर 28.87 लाख से 27.47 लाख पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें