Gurmeet Chadha Big Bold Stock: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का कहना है कि एफआईआई की खरीदारी से बाजार का मूड सुधरा है। डॉलर इंडेक्स में दबाव, यूएस की बॉन्ड यील्ड में गिरावट जैसे फैक्टर इमर्जिंग मार्केट के लिए पॉजिटिव है। वहीं आरबीआई ने भी संतुलित पॉलिसी पेश की है। उन्होंने आगे कहा कि जीडीपी में भी आगे रिकवरी दिख सकती है। हालांकि आनेवाले अर्निंग सीजन पर बाजार की नजर बनी है। आनेवाले साल स्टॉक्स पिकिंग वाला साल होने वाला है।