सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ सेटअप की बात करें तो आज बाजार में टाटा कम्यूनिकेशंस, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, आईओसी, डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं मेट्रोपोलिस हेल्थ, बिड़लासॉफ्ट, एचडीएफसी एएमसी, वोडाफोन आइडिया और आईसीआईसीआई प्रू के स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके अलावा इंडस टावर्स, ग्रासिमस, सिंजीन, एमएंडएम और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। जबकि एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आईआरसीटीसी, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारती एयरटेल के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
