Get App

HAL Share Price: मौजूदा स्तर से 50% चढ़ सकता है यह सरकारी डिफेंस शेयर, 16 में से 15 एक्सपर्ट ने दी Buy रेटिंग

HAL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले 7 महीनों में 37% की गिरावट देखी गई है। लेकिन दलाल स्ट्रीट पर इस स्टॉक को लेकर अभी भी बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि HAL के शेयरों में मौजूदा स्तर से 50% तक की तेजी संभव है। ब्रोकरेज हाउसों ने HAL का औसत टारगेट प्राइस 5,340 रुपये प्रति शेयर रखा है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 10:22 AM
HAL Share Price: मौजूदा स्तर से 50% चढ़ सकता है यह सरकारी डिफेंस शेयर, 16 में से 15 एक्सपर्ट ने दी Buy रेटिंग
HAL Share Price: साल 2025 में अब तक इस शेयर में करीब 14% की गिरावट आ चुकी है

HAL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में पिछले 7 महीनों में 37% की गिरावट देखी गई है। लेकिन दलाल स्ट्रीट पर इस स्टॉक को लेकर अभी भी बुलिश सेंटीमेंट बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि HAL के शेयरों में मौजूदा स्तर से 50% तक की तेजी संभव है। ब्रोकरेज हाउसों ने HAL का औसत टारगेट प्राइस 5,340 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव 3,594.15 रुपये (12 फरवरी को NSE पर) से करीब 50% अधिक है। हाल ही में इस स्टॉक में 1.5% की गिरावट देखी की गई थी।

साल 2025 में अब तक इस शेयर में करीब 14% की गिरावट आ चुकी है। जबकि इससे पहले पिछले 5 सालों (2019-2024) के दौरान इसे लगातार निफ्टी से बेहतर रिटर्न दिया था।

HAL ने हाल ही में अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14% बढ़कर 1,440 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 1.261 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इस दौरान कंपनी रेवेन्यू 15% बढ़कर 6,957 करोड़ रुपये रहा। रक्षा मंत्रालय से कंपनी के विमानों की लगातार मांग के कारण इसे अपना मुनाफा और रैवन्यू बढ़ाने में मदद मिली। HAL का ऑर्डर बुक मजबूत बना हुआ है और आने वाले महीनों में नई डील्स मिलने की संभावना है।

ब्रोकरेज हाउसों का क्या कहना है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें