HAL Outlook: दिग्गज डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर एक साल के हाई से 46 फीसदी से अधिक नीचे आ गए थे। शेयरों में अच्छी रिकवरी के बाद अभी और रिकवरी की उम्मीद दिख रही है। अब तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी इस पर बुलिश रुझान दिखाया है और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। शुक्रवार 11 अप्रैल को बीएसई पर यह 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 4104.90 रुपये के भाव (HAL Share Price) पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 24 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है।