HAL Shares: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सरकारी डिफेंस कंपनी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एक कारोबारी दिन पहले कंपनी ने इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। जून तिमाही में एचएएल का मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में उछाल रही यानी कि कंपनी के लिए नतीजे मिले-जुले रहे। नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और 12 अगस्त को बीएसई पर यह 0.91% की गिरावट के साथ ₹4405.80 पर बंद हुआ था।