Get App

HAL Shares: जून तिमाही में एचएएल का गिरा मुनाफा, बेच दें शेयर या बचा है दम? 6 ब्रोकरेज फर्मों से समझें स्ट्रैटेजी

HAL Shares: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत मिली-जुली रही। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस बरकरार भी रखा है। जानिए नतीजों को लेकर एनालिस्टस का क्या कहना है और इसके शेयर किस ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं यानी टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 9:14 AM
HAL Shares: जून तिमाही में एचएएल का गिरा मुनाफा, बेच दें शेयर या बचा है दम? 6 ब्रोकरेज फर्मों से समझें स्ट्रैटेजी
HAL Shares: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सरकारी डिफेंस कंपनी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

HAL Shares: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने सरकारी डिफेंस कंपनी एचएएल की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। एक कारोबारी दिन पहले कंपनी ने इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए थे। जून तिमाही में एचएएल का मुनाफा गिर गया लेकिन रेवेन्यू में उछाल रही यानी कि कंपनी के लिए नतीजे मिले-जुले रहे। नतीजे आने से पहले इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा था और 12 अगस्त को बीएसई पर यह 0.91% की गिरावट के साथ ₹4405.80 पर बंद हुआ था।

एचएएल को कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे खरीदारी, 3 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹3045.95 पर था जिससे 2 महीने में यह 69.60% उछलकर 16 मई 2025 को एक साल के हाई ₹5166.00 पर पहुंच गया।

HAL पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान

Motilal Oswal

सब समाचार

+ और भी पढ़ें