Get App

HAL Stocks: सातवें आसमान पर पहुंचने को तैयार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, क्या अभी इनवेस्ट करने का मौका है?

HAL Stocks: एचएएल का प्रदर्शन मार्च तिमाही में कमजोर रहा। इसकी वह सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतें थीं। इन दिक्कतों के जल्द खत्म हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद यह कंपनी तेज उड़ान भर सकती है। कंपनी की ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग है। एग्जिक्यूशन कैपिसिटी शानदार है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 12:43 PM
HAL Stocks: सातवें आसमान पर पहुंचने को तैयार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, क्या अभी इनवेस्ट करने का मौका है?
HAL की FY24 में ऑर्डरबुक 94,127 करोड़ रुपये थी, जो अब 1,89,300 करोड़ रुपये हो गई है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू के मामले में मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसकी बड़ी वजह सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतें थीं। हालांकि, कंपनी को आगे ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। दरअसल, कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग के कई बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। जीई के साथ इंजन की उपलब्धता के मसले का समाधान भी जल्द हो जाने का अनुमान है। कंपनी ने अपना एबिड्टा मार्जिन आउटलुक बनाए रखा है, जिसकी बड़ी वजह इसकी स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक है।

सप्लाई चेन में दिक्कत से घटा रेवेन्यू

Hindustan Aeronautics (HAL) का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 13,700 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की चौथी तिमाही के रेवेन्यू के मुकाबले 7.2 फीसदी कम है। रेवेन्यू में यह कमी सप्लाई चेन में दिक्कत की वजह से आई। इंजन की उपलब्धता नहीं होने से एचएएल की LCA Mark 1 की डिलीवरी पर असर पड़ा। उधर, इस साल जनवरी में एक्सिडेंट के बाद ALH फ्लीट के जमीन पर आ जाने का असर भी HAL की डिलीवरी शिड्यूल पर पड़ा।

इनपुट कॉस्ट बढ़ने से EBITDA में भी कमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें