हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू के मामले में मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसकी बड़ी वजह सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतें थीं। हालांकि, कंपनी को आगे ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। दरअसल, कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग के कई बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। जीई के साथ इंजन की उपलब्धता के मसले का समाधान भी जल्द हो जाने का अनुमान है। कंपनी ने अपना एबिड्टा मार्जिन आउटलुक बनाए रखा है, जिसकी बड़ी वजह इसकी स्ट्रॉन्ग ऑर्डरबुक है।
