पहली तिमाही में HCL TECH के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। रेवेन्यू में 4% का उछाल आया है। लेकिन मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट आई है। मार्जिन पर दबाव और करीब 24% की एट्रीशन रेट से भी कंपनी की फिक्र बढ़ी है। नतीजे और आगे के आउटलुक पर HCL TECH के सीएफओ प्रतीक अग्रवाल (Prateek Aggarwal, CFO, HCL Tech) ने सीएनबीसी-आवाज़ की हर्षदा सावंत से खास बातचीत की। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-
