Get App

HCL Tech के CFO प्रतीक अग्रवाल ने कहा - रिकॉर्ड हाई के करीब है पाइप लाइन और आनेवाली तिमाहियों में मार्जिन में होगा सुधार

HCL Tech के रेवेन्यू में 4% का उछाल और मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट आई है जबिक मार्जिन पर दबाव और करीब 24% की एट्रीशन रेट से कंपनी की फिक्र बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 3:17 PM
HCL Tech के CFO प्रतीक अग्रवाल ने कहा - रिकॉर्ड हाई के करीब है पाइप लाइन और आनेवाली तिमाहियों में मार्जिन में होगा सुधार
HCL Tech के CFO प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने इस साल 30-35 हजार फ्रेशर्स हायर करने की योजना बनाई है

पहली तिमाही में HCL TECH के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। रेवेन्यू में 4% का उछाल आया है। लेकिन मुनाफे में 8% से ज्यादा की गिरावट आई है। मार्जिन पर दबाव और करीब 24% की एट्रीशन रेट से भी कंपनी की फिक्र बढ़ी है। नतीजे और आगे के आउटलुक पर HCL TECH के सीएफओ प्रतीक अग्रवाल (Prateek Aggarwal, CFO, HCL Tech) ने सीएनबीसी-आवाज़ की हर्षदा सावंत से खास बातचीत की। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-

मार्जिन पर क्यों दिखा दबाव

HCL TECH के सीएफओ प्रतीक अग्रवाल ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि मार्जिन पर दो-तीन वजहों से दबाव आया। क्लाइंट से रेवेन्यू मिलने में देरी से मार्जिन पर असर दिखा। कुछ देशों में आउटसोर्स सर्विस खर्च ज्यादा रहा है। एट्रिशन में कमी नहीं होने से भी लागत का दबाव बढ़ा है। हालांकि आने वाली तिमाहियों में मार्जिन सुधरने की उम्मीद है।

दूसरी तिमाही में मार्जिन नहीं जायेगा 17% से नीचे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें