Get App

FY25 के लिए HDFC Bank देगा ₹22 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी फाइनल

HDFC Bank Dividend: इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 19.50 रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर वर्तमान में 1906.55 रुपये है। केवल एक सप्ताह में इसने लगभग 8 प्रतिशत की तेजी देखी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 3:50 PM
FY25 के लिए HDFC Bank देगा ₹22 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी फाइनल
HDFC Bank बैंक की ओर से डिविडेंड का ऐलान, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ किया गया।

HDFC Bank के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

बैंक की ओर से डिविडेंड का ऐलान, जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ किया गया। इससे पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 19.50 रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 19 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। HDFC Bank में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

HDFC Bank शेयर एक साल में 26 प्रतिशत मजबूत

बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर वर्तमान में 1906.55 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप 14.58 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 26 प्रतिशत और 3 महीनों में 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। केवल एक सप्ताह में इसने लगभग 8 प्रतिशत की तेजी देखी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,919.35 रुपये है, जो 17 अप्रैल 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,430.15 रुपये 13 मई 2024 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें