एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (एलकेएमएमटी)के आरोपों को खारिज किया है। बैंक के प्रवक्ता ने आरोप को झूठा, द्वेषपूर्ण और छवि खराब करने वाला बताया है। प्रवक्ता ने इस बारे में एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बैंक इस आरोप का खंडन करता है।