Get App

HDFC Bank ने LKMMT के आरोपों को फर्जी, द्वेषपूर्ण और छवि खराब करने वाला बताया

एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। मीडिया को जारी इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि न तो एचडीएफसी बैंक और न ही इसके मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ किसी तरह की अनैतिक और अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं। बैंक और एमडी-सीईओ सभी नियम और सरकार के मानकों का पूरी तरह पालन करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 12:27 PM
HDFC Bank ने LKMMT के आरोपों को फर्जी, द्वेषपूर्ण और छवि खराब करने वाला बताया
HDFC Bank के शेयरों में 12 जून को गिरावट देखने को मिली। 12 बजे बैंक का शेयर 0.15 फीसदी गिरकर 1,945.50 रुपये पर चल रहा था।

एचडीएफसी बैंक ने एक बार फिर लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (एलकेएमएमटी)के आरोपों को खारिज किया है। बैंक के प्रवक्ता ने आरोप को झूठा, द्वेषपूर्ण और छवि खराब करने वाला बताया है। प्रवक्ता ने इस बारे में एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि बैंक इस आरोप का खंडन करता है।

एचडीएफसी बैंक ने मीडिया के लिए जारी किया बयान

मीडिया को जारी इस बयान में कहा गया है कि न तो HDFC Bank और न ही इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ किसी तरह की अनैतिक और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। बैंक और एमडी-सीईओ सभी नियम और सरकार के मानकों का पूरी तरह पालन करते हैं। HDFC Bank के प्रतिनिधि ने LKMMT के ट्रस्टीज पर इन आरोपों के जरिए लोन के पैसे की वसूली के प्रोसेस में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

बैंक की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें