Get App

मोतीलाल ओसवाल का बड़ा दांव, इस भाव तक जाएगा HDB Financial का शेयर

HDB Financial Shares: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की हाल ही में लिस्ट हुई सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर अब उड़ान भरने वाले हैं। ऐसा मानना है कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का जिसने इसकी कवरेज शुरू की है। चेक करें कि इसके शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 3:56 PM
मोतीलाल ओसवाल का बड़ा दांव, इस भाव तक जाएगा HDB Financial का शेयर
HDB Financial Share Price: घरेलू स्टॉक मार्कट में पिछले महीने लिस्ट हुई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कवरेज शुरू की है।

HDB Financial Share Price: घरेलू स्टॉक मार्कट में पिछले महीने लिस्ट हुई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कवरेज शुरू की है। इसके चलते आज इसके शेयर उछल पड़े और करीब 3% उछल गए। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर आज बीएसई पर 1.07% की बढ़त के साथ ₹796.55 के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.91% उछलकर ₹811.00 पर पहुंच गया था। इसके शेयर पिछले महीने 2 जुलाई को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹740 के भाव पर जारी हुआ था।

HDB Financial के शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस ₹860 फिक्स किया है। हालांकि बुल केस में टारगेट प्राइस ₹995 है।

एचडीबी फाइनेंशियल को लेकर बुलिश रुझान क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें