HDB Financial Share Price: घरेलू स्टॉक मार्कट में पिछले महीने लिस्ट हुई एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कवरेज शुरू की है। इसके चलते आज इसके शेयर उछल पड़े और करीब 3% उछल गए। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सब्सिडरी एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर आज बीएसई पर 1.07% की बढ़त के साथ ₹796.55 के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.91% उछलकर ₹811.00 पर पहुंच गया था। इसके शेयर पिछले महीने 2 जुलाई को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह ₹740 के भाव पर जारी हुआ था।