Top F&O Calls: बाजार फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 16 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 5 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो पीबी फिनटेक, फिनिक्स मिल्स, एलएंडटी टेक सर्विसेस, परसिस्टेंट सिस्टम्स, महानगर गैस, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन, एलटीआई माइंडट्री के शेयर हरे निशान में नजर आये। वहीं दूसरी तरफ लॉरस लैब्स, बायोकॉन, वोडाफोन आइडिया, कल्याण ज्वेलर्स, भेल, एनबीसीसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
