एचडीएफसी बैंक का शेयर 26 अगस्त को 972 रुपये पर बंद हुआ। यह 25 अगस्त को शेयर के 1,964 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से करीब 50 फीसदी कम है। तो क्या एचडीएफसी बैंक का शेयर एक सेशन में 50 फीसदी गिर गया? इसका जवाब है नहीं। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने बोनस शेयर दिया है। निवेशकों को हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर मिला है। बोनस शेयर को एडजस्ट करने के बाद शेयर की कीमत आधी रह गई है।