Get App

HDFC Bank के शेयर की कीमत एक दिन में घटकर आधी रह गई, क्या शेयर 50% क्रैश कर गया?

एचडीएफसी बैंक का शेयर 25 अगस्त के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 50 फीसदी कम प्राइस पर बंद हुआ। इसकी वजह बैंक के शेयरों में गिरावट नहीं बल्कि बोनस इश्यू का एडजस्टेमेंट है। बोनस इश्यू की वजह से शेयर प्राइस एडजस्टमेंट तय तारीख से एक दिन पहले हुआ

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 4:47 PM
HDFC Bank के शेयर की कीमत एक दिन में घटकर आधी रह गई, क्या शेयर 50% क्रैश कर गया?
DFC Bank ने 19 जुलाई को बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। उसने इसके लिए 27 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की थी।

एचडीएफसी बैंक का शेयर 26 अगस्त को 972 रुपये पर बंद हुआ। यह 25 अगस्त को शेयर के 1,964 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से करीब 50 फीसदी कम है। तो क्या एचडीएफसी बैंक का शेयर एक सेशन में 50 फीसदी गिर गया? इसका जवाब है नहीं। दरअसल, एचडीएफसी बैंक ने बोनस शेयर दिया है। निवेशकों को हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर मिला है। बोनस शेयर को एडजस्ट करने के बाद शेयर की कीमत आधी रह गई है।

19 जुलाई को बोनस शेयर देने का ऐलान

HDFC Bank ने 19 जुलाई को बोनस शेयर देने का ऐलान किया था। उसने इसके लिए 27 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की थी। रिकॉर्ड डेट से यह तय होता है कि कोई इनवेस्टर बोनस शेयर का हकदार होगा या नहीं। रिकॉर्ड डेट को जिस इनवेस्टर के पास एचडीएफसी बैंक का शेयर होगा, उसे हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा। चूंकि स्टॉक मार्केट 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी को बंद रहेगा, जिससे स्टॉक एडजस्टमेंट एक दिन पहले यानी 26 अगस्त को हो गया है।

बोनस इश्यू से मार्केट कैपिटलाइजेशन में बदलाव नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें