एचडीएफसी बैंक के शेयरों का प्रदर्शन बीते एक साल में निफ्टी के मुकाबले कमजोर रहा है। बैंक के शेयरों पर एचडीएफसी के विलय का असर पड़ा है। 2022 में एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय का ऐलान हुआ था। विलय का असर एचडीएफसी बैंक की बिजनेस ग्रोथ पर पड़ा है। मुनाफा कमाने की इसकी क्षमता में भी कमी आई है। सितंबर के अंत में लोन ग्रोथ घटकर 7 फीसदी पर आ गई। हालांकि, बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ स्ट्रॉन्ग है। सितंबर अंत में यह ग्रोथ साल दर साल आधार पर 15 फीसदी रही।
