Get App

हाउसिंग सेक्टर में ग्रोथ, होम लोन में टियर-1, टियर-2 शहरों से अच्छी डिमांड नजर आ रही है- HDFC के KEKI MISTRY

HDFC के केकी मिस्त्री ने कहा कि लोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। फिलहाल हाउसिंग सेक्टर में अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। इस समय टियर-1, टियर-2 शहरों से भी अच्छी डिमांड नजर आ रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 11:27 AM
हाउसिंग सेक्टर में ग्रोथ, होम लोन में टियर-1, टियर-2 शहरों से अच्छी डिमांड नजर आ रही है- HDFC के KEKI MISTRY
HDFC के  वॉइस चेयरमैन और CEO  केकी मिस्त्री ने कहा कि होम लोन ज्यादातर 15-20 साल के लिए दिए जाते हैं। इस 15-20 साल के दौरान लोन में ब्याज दरें कई बार बढ़ती-घटती हैं

एचडीएफसी (HDFC) के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। असेट क्वॉलिटी 11 और इंडिविजुअल लोन ग्रोथ 15 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही है। कंपनी का मुनाफा 10% से ज्यादा बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.8 प्रतिशत बढ़कर 4,454 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में HDFC की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत बढ़कर 4,639 करोड़ रुपये रही। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज का भी इस पर बुलिश नजरिया सामने आया है। NOMURA ने HDFC पर राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 2850 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बावजूद कंपनी Core Mortgages में अपना मार्केट शेयर लगातार बढ़ा रही है।

HDFC के दूसरी तिमाही के नतीजों और आगे की ग्रोथ पर कंपनी के वॉइस चेयरमैन और CEO केकी मिस्त्री (KEKI MISTRY) ने सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत की। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश-

q2 की ग्रोथ के बारे में बताएं और असेट क्वॉलिटी कैसी रही

इस सवाल के जवाब में केकी मिस्त्री ने कहा कि लोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस समय हाउसिंग सेक्टर में अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। इसके आगे भी घरों की डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। इस समय टियर-1, टियर-2 शहरों से भी अच्छी डिमांड नजर आ रही है। वहीं औसत लोन 33.10 लाख से रुपये बढ़कर 35.70 लाख हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें