एचडीएफसी (HDFC) के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। असेट क्वॉलिटी 11 और इंडिविजुअल लोन ग्रोथ 15 तिमाहियों में सबसे अच्छी रही है। कंपनी का मुनाफा 10% से ज्यादा बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.8 प्रतिशत बढ़कर 4,454 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में HDFC की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत बढ़कर 4,639 करोड़ रुपये रही। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज का भी इस पर बुलिश नजरिया सामने आया है। NOMURA ने HDFC पर राय देते हुए इस स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 2850 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बावजूद कंपनी Core Mortgages में अपना मार्केट शेयर लगातार बढ़ा रही है।
