Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 279 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 899 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में हुडको, इरेडा, कैम्स, जियो फाइनेंशियल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, केनरा बैंक, के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि टाटा टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, डेल्हीवरी, बैंक ऑफ इंडिया, सीमेंस, ऑयल इंडिया, मुथूट फाइनेंस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। जबकि इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-